Farrukhabad News : कट्टी के भैसे से भरा ट्रक पकड़ा गया, 25 जानवर अमानवीय हालात में मिले, मुकदमा दर्ज
कट्टी के भैसे से भरा ट्रक पकड़ा गया, 25 जानवर अमानवीय हालात में मिले, मुकदमा दर्ज
राजेपुर/फर्रुखाबाद। रामगंगा पुल के पास भैसे व पडवा का अवैध परिवहन का मामला सामने आया है। ग्राम रामपुर जोगराजपुर निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि वह दोपहर करीब 12 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक (UP76 T 8827) को देखा, जिसमें भैसे और पड़वा ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। ट्रक रोकने की कोशिश नाकाम गुलशन कुमार द्वारा ट्रक रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। पीछा कर रामगंगा पुल से पहले ट्रक को रुकवाया गया, जहां अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए।
25 जानवर बदहाल, कई मरणासन्न ट्रक में कुल 25 भैसे-पड़वा बेहद खराब हालत में ठूंसकर भरे गए थे। कई जानवर मरणासन्न अवस्था में पाए गए, जिससे पशु क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया। 112 पुलिस की मदद से ट्रक थाने पहुंचा ट्रक चालक की पहचान मो. अंसार पुत्र अशफाक, निवासी ग्राम व थाना शमशाबाद के रूप में हुई। 112 नंबर पुलिस की सहायता से ट्रक को थाना राजेपुर लाया गया। कानूनी कार्रवाई की मांग पीड़ित की तहरीर पर पुलिस से मामले की जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। प्रशासन की भूमिका पर सवाल इस घटना ने एक बार फिर पशु तस्करी और अवैध परिवहन पर प्रशासनिक निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।