Kasganj news डीएम व एसपी ने किया मोहनपुरा मटर मंडी का स्थलीय निरीक्षण।
डीएम व एसपी ने किया मोहनपुरा मटर मंडी का स्थलीय निरीक्षण।
एनएचआई के अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने किया मोहनपुरा मटर मंडी का स्थलीय निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था तथा किसानों एवं व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा जाम की समस्या से बचने के लिए सुझाव भी लिए गए। जिलाधिकारी ने जाम की समस्या को देखत हुये एनएचआई अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वाईपास चालू किया जाये अगर बाईपास चालू होने में समय लगता है तो अल्टरनेट रूप में एक अस्थाई रोड़ डालकर चालू करें। जिससे किसानों को जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने, तौल में शुद्धता सुनिश्चित करने तथा व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।