विकास भवन में शताक्षी सभागार के सौन्दर्यीकरण व पोर्च इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण

Dec 16, 2025 - 21:34
 0  0
विकास भवन में शताक्षी सभागार के सौन्दर्यीकरण व पोर्च इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण

विकास भवन में शताक्षी सभागार के सौन्दर्यीकरण व पोर्च इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण

एटा। जनपद एटा के विकास भवन परिसर स्थित शताक्षी सभागार के सौन्दर्यीकरण एवं विकास भवन के पोर्च में कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण गुरुवार को मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम विकास भवन, अलीगंज रोड, एटा में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। लोकार्पण के अवसर पर मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विकास भवन परिसर में कराए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि शताक्षी सभागार का सौन्दर्यीकरण एवं पोर्च में इंटरलॉकिंग कार्य से विकास भवन अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं उपयोगी बनेगा।

इससे शासकीय बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा जनहित से जुड़े आयोजनों के संचालन में भी सुगमता आएगी। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि विकास भवन जनपद के प्रशासनिक एवं विकासात्मक कार्यों का प्रमुख केंद्र है। यहां कराए गए सुधारात्मक एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों से न केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध होगा, बल्कि आमजन को भी सुविधाजनक सेवाएं प्राप्त होंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं विकास भवन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे विकास भवन के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने विकास भवन परिसर को निरंतर बेहतर एवं सुविधाजनक बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे विकास कार्य कराए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।