अवैध सर्जरी पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब तक 47 इकाईयों का औचक निरीक्षण, कई सील- सीएमओ
अवैध सर्जरी पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब तक 47 इकाईयों का औचक निरीक्षण, कई सील- सीएमओ
अलीगढ़ । जिले में अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस एवं बिना मानक सुरक्षा व्यवस्थाओं के की जा रही सर्जरी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कठोर अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नीरज त्यागी ने बताया कि विभाग किसी भी स्थिति में अवैध चिकित्सा गतिविधियों या लापरवाही को सहन नहीं करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जिले में गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में अस्पताल पंजीकरण एवं झोलाछाप नियंत्रण के लिए नामित नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। विगत महीनों में 47 निजी चिकित्सीय इकाईयों का निरीक्षण किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को 4 अस्पतालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। निरीक्षण के दौरान जहाँ भी अवैध सर्जरी, बिना पंजीकरण संचालन, या एलोपैथिक योग्यता के विपरीत चिकित्सा पाई गई, वहाँ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है। कई संदिग्ध इकाईयों को सील किया गया है और कुछ के विरुद्ध सीलिंग की प्रक्रिया प्रचलन में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्यागी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप आमजन को सुरक्षित एवं मानक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। अवैध चिकित्सा कार्य किसी भी दशा में जारी नहीं रहने दिए जाएंगे और भविष्य में भी ऐसे प्रतिष्ठानों पर इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।