AAJ KA MAUSAM: UP-बिहार में बरसेंगे बदरा, राजस्थान में बादलों का डेरा

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से लेकर मुरादाबाद तक बारिश की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में तापमान 25 से 33 डिग्री के बीच रहेगा.

Sep 23, 2023 - 08:42
 0  104
AAJ KA MAUSAM: UP-बिहार में बरसेंगे बदरा, राजस्थान में बादलों का डेरा
Follow:

Aaj Ka Mausam: आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से लेकर मुरादाबाद तक हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में बारिश की संभावना है. इसी तरह पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा के अलावा दक्षिणी राज्य कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है.

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश की उम्मीद है। इस वेबसाइट के मुताबिक इस वक्त झारखंड से सटे इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके साथ ही अगले 2 दिनों में इसके झारखंड और दक्षिण बिहार की ओर बढ़ने की उम्मीद है.

बता दें कि बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी असम, ओडिशा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. इसी प्रकार तमिलनाडु और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाके भी बारिश से प्रभावित हुए. इन सभी क्षेत्रों में शनिवार को दोबारा से बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से उपर बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री से उपर रहेगा. हवाओं की गति सामान्य रहेगी.

उधर, बिहार के हाजीपुर शहर में बारिश की वजह से बुरा हाल है. शुक्रवार कोवैशाली में हुई झमाझम बारिश की वजह से चारो ओर जलभराव की स्थिति बन गई है. जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल तक में बारिश का पानी भर गया है. महिला, पुरुष व सर्जिकल वार्ड के अलावा ऑपरेशन थियेटर आदि में पानी भरने की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow