जिले में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान संचालित

Dec 2, 2025 - 22:29
 0  0
जिले में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान संचालित

जिले में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान संचालित

 अलीगढ़ । बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष 100 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुई। शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जिले में बाल विवाह की रोकथाम, समुदाय में जागरूकता बढ़ाना और बाल अधिकारों की सुरक्षा को मजबूती देना है।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, स्वास्थ्य एवं कानूनी दुष्परिणामों पर व्यापक चर्चा की गई और समाज के सभी वर्गों से बाल विवाह की कुप्रथा के उन्मूलन के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई, हब फॉर वूमेन इम्पावरमेंट, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्डलाइन और एएचटीयू की टीमें उपस्थित रहीं, जिन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की।