सिवारा खास में 26 करोड़ की लागत से बनेगा 'सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय'
सिवारा खास में 26 करोड़ की लागत से बनेगा 'सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय'
फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज तहसील के गांव सिवारा खास में एक नया मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा। जमीन: विभाग ने स्कूल के लिए 5 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है। मुफ्त शिक्षा: यहाँ प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट (12वीं) तक की शिक्षा बच्चों को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। प्रक्रिया: स्कूल के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) पिछले महीने (नवंबर) स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी गई है। बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। विद्यालय में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं: विज्ञान और कंप्यूटर लैब स्टेडियम और खेल का मैदान मल्टीपर्पज हॉल स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी शौचालय और पीने का साफ पानी वर्ष 2024 में जिले में दो ऐसे विद्यालय बनाने के आदेश मिले थे। पहला विद्यालय सदर तहसील के कमालगंज ब्लॉक में बन रहा है, जिसका काम 3 महीने पहले शुरू हो चुका है। यह दूसरा विद्यालय कायमगंज तहसील में बनेगा। इस नए स्कूल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहर जैसी हाई-टेक शिक्षा सुविधाएं मुफ्त में मिल सकेंगी।