Kasganj news गंजडुंडवारा क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण
गंजडुंडवारा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण
दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे व निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचे, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल फोन बरामद
कासगंज घटना दिनांक 23.11.2025 को वादी हरिश्चन्द्र शाक्य पुत्र श्री रामप्रसाद निवासी ग्राम खरपरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुंडवारा पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 22.11.2025 को वादी का पुत्र आवेश शाक्य सुबह घर से लगभग 10 बजे बाजार के लिये गंजडुण्डवारा गया था वह लौटकर वापस नहीं आया तो उसने व परिवारीजनों ने काफी तलाश किया पर नहीं मिला। आज प्रातः समय करीब 9.00 बजे वादी का पुत्र मृत अवस्था में गनेशपुर नहर की कच्ची पटरी की साइड में पड़ा मिला है, जिसकी किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना गंजडुंडवारा पर मुअसं-387/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अनावरण एवं गिरफ्तारी का विवरण- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस सेल की टीम का गठन किया गया। दिनांक 29.11.2025 को गठित टीमों द्वारा मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए घटना में वांछित दो अभियुक्तगण 1. अमन सिंह उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम खिजरपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को हाजी रशीदन स्कूल के पास थानाक्षेत्र गंजडुंडवारा से एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक आवेश का टूटा हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है एवं अभियुक्त 2. नवनीत शाक्य पुत्र नरेश चंद्र निवासी मऊ रशीदाबाद थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को पटियाली रोड़ स्थित अमीर खुसरो स्कूल के पास थानाक्षेत्र गंजडुंडवारा से एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर सहित भोजराज अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज, प्रेमपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल उ0नि0 चंचल कुमार प्रभारी एसओजी ने मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 3(5) बीएनएस् तथा 3/25/27 आयुध अधि० की बढ़ोत्तरी करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। महत्वपूर्ण तथ्य -1.अभियोग की विवेचना, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज एवं अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए कि अमन सिंह उर्फ अभय प्रताप आसपास के लोगों को गुमराह करके पुलिस से उनका काम कराने के नाम पर रुपए ऐंठता था।2.मृतक आवेश का अपने चाचा हरिसिंह से नाली निकालने को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते अभियुक्त अमन ने मृतक आवेश से उसकी मदद करने के नाम पर कुछ रुपये ले लिये थे तथा तीन हजार रुपये आवेश की माँ से लिये थे। 3.मृतक आवेश अपने चाचा के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाना चाहता था, अभियुक्त अमन आवेश के इस बदले की भावना का लाभ उठाने के बारे में सोचने लगा। 4.अमन ने अपने मित्र नवनीत शाक्य जो अपनी बहन के घर रहकर गायत्री प्रिटिंग प्रेस कस्बा गंजडुण्डवारा पर काम करता था को उकसाकर आवेश को मारकर उसके परिवार को गुमराह कर आवेश को ढूंढ़ने के लिये रुपये तथा आवेश के चाचा के परिवार को गुमराह कर उसके परिवार को पुलिस व मुकदमे से बचवाने के नाम पर रुपये लेने का षणयंत्र रचा। 5.इसी योजना को अन्जाम देने के लिये दिनाँक 20.11.2025 को अमन ने आवेश से एक प्रार्थना पत्र उसके चाचा हरिसिंह, उसके बेटों व अन्य के खिलाफ लिखवाया कि हरिसिंह व उसका परिवार जमीनी विवाद को लेकर उसे जान से मारने के लिये घूम रहे हैं। दिनांक 22.11.2025 को अमन ने व्हाटसअप से नवनीत को बताया कि उसने तमंचों व कारतूसों की व्यवस्था कर ली है, वह जल्दी आ जाए और इधर आवेश को फोन करके मोहनपुर फाटक पर बुलाया। 6.इसके बाद अमन अपने चाचा दुर्वेश उर्फ गुड्डु की मो०सा० लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहाँ ट्रेन से नवनीत आया। अमन ने उसे एक तमंचा और दो कारतूस दिये तथा एक तमंचा और दो कारतूस अपने पास रख लिये और मो०सा0 से मोहनपुर फाटक पहुंचे जहाँ कुछ देर बाद आवेश भी आ गया। 7.दोनों ने आवेश को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा लिया और कहा कि नहर की पटरी पर एकान्त में बैठकर उसके चाचा के खिलाफ कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में कुछ जरूरी बातें करनी हैं।8.इसके बाद तीनों अल्लेपुर पुलिया से ग्राम अल्लेपुर जाने वाले रास्ते से नहर किनारे एकान्त में आए और बाइक रोककर तीनों नीचे उतर गये। योजना के अनुसार अमन और नवनीत ने पीछे से आवेश के सिर और कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे आवेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 9.उसके बाद दोनों आवेश का फोन उठाकर मोटर साइकिल से ही गनेशपुर होते हुये आवेश के घर ग्राम खरपरा गये और आवेश के घरवालों से आवेश के बारे में पूछा ताकि उन पर कोई शक न करे। 10.उसके बाद लौटते समय अमन और नवनीत ने आवेश के मोबाइल को एकान्त में ईंट से तोड़कर एक लाहा के खेत में फेंक दिया और वहीं अमन ने अपना तमंचा व खोखा कारतूस भी छुपा दिया। उसके बाद अमन ने नवनीत को मोहनपुर फाटक पर छोड़ दिया और अपने घर चला गया