शिक्षकों की मिलीभगत से मिड-डे मील पर डाका, खुलेआम कालाबाजारी का खुलासा

Nov 29, 2025 - 22:46
 0  65
शिक्षकों की मिलीभगत से मिड-डे मील पर डाका, खुलेआम  कालाबाजारी का खुलासा

शिक्षकों की मिलीभगत से मिड-डे मील पर डाका, खुलेआम कालाबाजारी का खुलासा

 एटा । गाजीपुर पहोर प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के हक़ का मिड-डे मील का राशन बेचने का मामला उजागर हुआ है। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर पहोर के कुछ शिक्षक और कर्मचारियों पर आरोप है कि वे सरकारी स्कूलों में उपलब्ध बच्चों के भोजन का चावल और राशन एटा में शिकोहाबाद रोड गल्ले के फड़ पर बेच रहे थे। सूत्रों के अनुसार, विद्यालय की इंचार्ज ने बच्चों के मिड-डे मील का चावल निजी फड़ पर बेचने में शामिल थी। प्रधानाध्यापक और आशा कार्यकर्ता पर भी राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, मिड-डे मील का राशन शिकोहाबाद रोड बस अड्डे के नजदीक फड़ पर बिक रहा था। इस मामले की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर, दीप्ति गुप्ता मौके पर पहुंचीं और संबंधित राशन को सीज कर कार्रवाई की। यह मामला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की नाक के नीचे बच्चों के हक़ पर सेंध लगाने और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।