Etah News : पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में चोरी का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार, पूरा माल बरामद

Nov 27, 2025 - 20:42
 0  11
Etah News : पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में चोरी का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार, पूरा माल बरामद

Etah News : पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में चोरी का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार, पूरा माल बरामद

एटा। थाना अवागढ़ पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया। मामला मौहल्ला खिड़की निवासी कपिल सिंह का है, जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 नवंबर की शाम वे परिजनों के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात करीब 9 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर के पीछे वाले दरवाज़े से खिड़की का शीशा तोड़कर घर में चोरी की गई है। चोर उनकी मां की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात तथा भाई के कमरे से लाइसेंसी पिस्तौल, दो मैग्जीन, सात जिंदा कारतूस और नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए थे।

 मामला थाना अवागढ़ में मुअस–288/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की। क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी गोविन्द उर्फ गोविन्दा गिरी (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोहल्ला रायान, थाना अवागढ़ को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। आरोपी गोविन्द गिरी पर अवागढ़ थाने में **कुल 14 मुकदमे** पंजीकृत हैं। बताया जा रहा है कि उस पर एक स्थानीय नेता का संरक्षण भी था, इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं उसके माता-पिता सन्यासी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

बरामद सामान** * एक लाइसेंसी पिस्टल (32 बोर) दो मैग्जीन * 07 जिंदा कारतूस * 02 मंगलसूत्र (पीली धातु)  एक जोड़ी कानों के सुई धागा (पीली धातु) * 06 लेडीज अंगूठियां (पीली धातु) * एक जेंट्स अंगूठी (पीली धातु) * 02 लोकेट (पीली धातु) * दो जोड़ी पाजेब/पायल (सफेद धातु) * तीन जोड़ी बिछिया (सफेद धातु – 6 नग) * 390 रुपये नकद गिरफ्तारी करने वाली टीम इस सफलता में *प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित* एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने एक दिन के भीतर मेहनत कर चोरी का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। अवागढ़ पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।