मैनपुरी में रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, बाल-बाल बची चालक की जान
मैनपुरी में रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, बाल-बाल बची चालक की जान
मैनपुरी (अजय किशोर)। बेवर में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब चालक को झपकी आने के कारण एक अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। अलीगढ़ निवासी चालक रविंद्र सिंह बालू भरने के लिए उरई जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त सर्विस रोड पूरी तरह खाली थी और कोई राहगीर वहां से नहीं गुजर रहा था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया है। ट्रक के पिछले हिस्से पर नंबर प्लेट नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।