फिरोजाबाद /शिकोहाबाद में कृषि विभाग की कार्रवाई: कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी
फिरोजाबाद शिकोहाबाद में कृषि विभाग की कार्रवाई: कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश - जनपद में रबी फसलों की बुबाई के दौरान कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई हैजिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारीयों की तहसील वार टीम गठित कर छापामार कार्यवाही कराई गई।
सुमित कुमार चौहान, जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा शिकोहाबाद एवं सिरसागंज क्षेत्र में बीज एवं कीट नाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
सत्येंद्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक द्वारा फ़िरोज़ाबाद क्षेत्र में बीज एवं विक्रेताओं की यहाँ छापेमारी की गई।बीजों एवं कीटनाशकों के सम्बन्ध में अभिलेखों की जाँच की गई। कुल 40 बिक्री केंद्रों का निरिक्षण किया गया। टीमों द्वारा गुणवत्ता परिक्षण हेतु गेहूं बीज के कुल 16 नमूने एवं कीटनाशकों के 8 नमूने लिए गए।
स्टॉक मे पाए गए जय दाऊजी खाद एवं बीज भंडार माधोगंज शिकोहाबाद एवं बालाजी बीज भंडार स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर कीटनाशकों की निर्माता फर्म का प्राधिकार पत्र न पाए जाने और अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये गए।लिए गए नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा। कृषि विभाग द्वारा कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।