144 नए मतदेय स्थलों पर राजनीतिक दलों की आपत्ति, D.M. ने जांच के दिए निर्देश
144 नए मतदेय स्थलों पर राजनीतिक दलों की आपत्ति, D.M. ने जांच के दिए निर्देश
मैनपुरी (अजय किशोर) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी की मौजूदगी में संभाजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी ने कुछ मतदान केन्द्र के स्थान परिवर्तन पर आपत्ति दर्ज की, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को परीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में 107-विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी में 255 मतदान केन्द्र, 395 मतदेय स्थल, 108-विधान सभा क्षेत्र भोगांव में 331 मतदान केन्द्र, 419 मतदेय स्थल, 109-विधानसभा क्षेत्र किशनी में 331 मतदान केन्द्र तथा 400 मतदेय स्थल एवं 110-विधान सभा क्षेत्र करहल में 350 मतदान केन्द्र, 447 मतदेय स्थल है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस वर्ष मतदेय स्थलों के सम्भाजन 1200 मतदाताओं से अधिक पर किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं, निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण जनपद में 01 मतदान केन्द्र एवं 144 मतदेय स्थलों की बढोत्तरी हुई है, विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी में 39 मतदेय स्थल, विधानसभा क्षेत्र भोगांव में 26 मतदेय स्थल, विधानसभा क्षेत्र-किशनी में 23 मतदेय स्थल एवं विधानसभा क्षेत्र-करहल में 56 मतदेय स्थलों की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों से कहा कि कल दि 19 नवंबर तक प्रत्येक दशा में अपने-अपने क्षेत्र के 1200 से अधिक मतदाता होने के फलस्वरूप नये मतदान स्थलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, जो भी सम्भाजन के उपरांत बढ़ोत्तरी हुई है, वहां तक वाहन जाने हेतु रास्ता उपलब्ध है, मतदाताओं के आवागमन में कोई अवरोध तो नहीं है, कोई भी बूथ 02 किमी. की दूरी से अधिक दूरी पर स्थापित न हो, सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संचालित एस.आई.आर. कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, प्रत्येक बूथ पर तैनात बूथ लेवल एजेंट को अपने बूथ लेवल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में सहयोग करें ताकि एस.आई.आर. प्रक्रिया प्रभावी ढंग से संपादित हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनन्द, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, घिरोर, कुरावली, किशनी, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, सुनिष्ठा सिंह, प्रसून कश्यप, नीरज कुमार द्विवेदी, गोपाल शर्मा, तहसीलदार कुरावली अरविन्द गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार के अलावा सदस्य विधान सभा क्षेत्र किशनी इं. बृजेश कठेरिया, सदस्य विधान परिषद मुकुल यादव, जिलाध्यक्ष सपा आलोक शाक्य, जिलाध्यक्ष कॉग्रेस गोपाल कुलश्रेष्ठ, जिलाध्यक्ष आप सन्तोष श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री विशाल वाल्मीकि, भूपेन्द्र यादव, अरूण प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह, अरविन्द तोमर, बहुजन समाज पार्टी से डा. अवनीश शाक्य, कॉग्रेस से नवीन शर्मा, अनुपम शाक्य, सपा से राम नारायन बाथम, देवेन्द्र सिंह यादव, आदि उपस्थित रहे।