बीजेपी जिला महामंत्री सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Nov 16, 2025 - 19:39
 0  19
बीजेपी जिला महामंत्री सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीजेपी जिला महामंत्री सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद/राजेपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम कनकापुर की भूमि पर पेट्रोल पंप के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में थाना राजेपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कनकापुर के ग्राम खण्डौली निवासी अनिल कुमार सिंह की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि बीजेपी के जिला महामंत्री अवनीश शाक्य निवासी आवास विकास और अशोक कुमार ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन से पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए उनका कूटरचित शपथपत्र और फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र तैयार कर कंपनी में जमा कर दिया।

पीड़ित अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की अनुमति या शपथपत्र जारी नहीं किया था, लेकिन कागज़ों में उन्हें गलत तरीके से “ससुर” दर्शाकर दस्तावेज तैयार किए गए। कंपनी द्वारा जारी पत्र में भी इस फर्जी शपथपत्र का उल्लेख सामने आया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेपुर पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की सत्यता और प्रकरण से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।