Mainpuri News : पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा किया जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस ने 20 लाख रुपये का अवैध गांजा किया जब्त, एक गिरफ्तार
मैनपुरी (अजय किशोर) । थाना औंछा, पुलिस ने "ऑपरेशन शिकन्जा" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 100 किलो 697 ग्राम अवैध गांजा और एक केन्टर गाड़ी जब्त की है। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस टीम ने मैनपुरी के पडरिया चौराहा पर चैकिंग के दौरान टाटा केन्टर (रजि. नंबर UP 83 DT 0121) को रोका। मौके से, पुलिस ने शिवम उर्फ भोला पुत्र बोधपाल सिंह उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी मोहनपुर, थाना सकरौली, जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से एक आसमानी और सफेद रंग का रेडमी मोबाइल फोन और 4600 रुपए नकद बरामद हुए। गाड़ी की तलाशी में अवैध गांजा पाया गया। हालांकि, इस दौरान एक व्यक्ति, जिसका नाम नरेन्द्र पुत्र मान सिंह है, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वाहन स्वामी की पहचान विजयवीर सिंह पुत्र बोधपाल सिंह निवासी रजावली, थाना टूण्डला, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम उर्फ भोला पर पहले से एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मैनपुरी के औंछा और करहल थानों में मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।