डीएम ने नियोजन विभाग द्वारा किए जाने वाले वार्षिक सर्वे के लिए अधिकारी किए नामित

Nov 10, 2025 - 20:13
 0  1
डीएम ने नियोजन विभाग द्वारा किए जाने वाले वार्षिक सर्वे के लिए अधिकारी किए नामित

डीएम ने नियोजन विभाग द्वारा किए जाने वाले वार्षिक सर्वे के लिए अधिकारी किए नामित

अलीगढ़। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा पर्यवेक्षक एवं सुपरवाइजर नामित किए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि सर्वेक्षण दलों को आवश्यक सूचनाएं सही एवं पूर्ण रूप से उपलब्ध कराएं ताकि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में कार्यरत सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सर्वेक्षण कार्यों को समयबद्ध, गोपनीय एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से संपादित करेंगे। अपर सांख्यिकी अधिकारी मानक चन्द्र को पीएलएफएस सर्वे का दायित्व सौंपा गया है बिकि विजय सिंह को एएसयूएसई सर्वे के लिए नामित किया गया है।

इसके साथ ही सुपरवाइजर के रूप में आलोक भारती, संदीप सिंह, अंकुर सिंह, रंजीत सिंह को विभिन्न सर्वेक्षण कार्यो में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त रतज मिश्रा, रवेन्द्र सिंह, योगेश सिंह, कुसुम, मुस्कान, राजेन्द्र मौर्य एवं सचिन सक्सेना को सर्वेयर के रूप मेें नियुक्त किया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जिले के सभी औद्योगिक संगठनों को सूचित किया है कि जिले में नियोजन विभाग द्वारा किए जा रहे जा वार्षिक सर्वे में जो भी सूचना मांगी जाये, उचित सहयोग करते हुए सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि एकत्रित डाटा सरकार द्वारा गोपनीय रखा जायेगा। यदि इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई शंका प्रतीत होती है तो वह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के मोबाईल नम्बर पर 9568033060 पर वार्ता कर सकते है।