फ़र्रुखाबाद-फ़तेहगढ़ मार्ग पर जाम: बढ़पुर देवी मंदिर पर भारी भीड़, वाहन रेंगते रहे
फ़र्रुखाबाद-फ़तेहगढ़ मार्ग पर जाम: बढ़पुर देवी मंदिर पर भारी भीड़, वाहन रेंगते रहे
फ़र्रुखाबाद/फ़तेहगढ़ । फतेहगढ़ मार्ग स्थित बढ़पुर देवी मंदिर के पास सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण लंबा जाम लग गया। दोपहर से शुरू हुआ यह जाम शाम 3 बजे तक जारी रहा, जिससे वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ पाए। इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरुआत होने से देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में सोमवार को बढ़पुर देवी मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने अपने वाहन सड़क पर ही रोक दिए, जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
कुछ लोग पुजारी से पूजन कराने पहुंचे थे, तो कई नवविवाहित जोड़े आशीर्वाद लेने आए थे। फ़र्रुखाबाद-फ़तेहगढ़ मार्ग होने के कारण यहां वाहनों का भारी दबाव रहता है। मंदिर के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान यातायात प्रभारी सहित यातायात पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं को सुचारु करने का प्रयास करते नजर आए।