Kasganj news कासगंज 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, बहन ने पड़ोसी पर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Nov 9, 2025 - 18:22
 0  4
Kasganj news कासगंज  9वीं की छात्रा ने फांसी  लगाकर दी जान, बहन ने पड़ोसी पर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कासगंज  9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, बहन ने पड़ोसी पर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कासगंज जनपद के अमाँपुर क्षेत्रअंतर्गत गॉव शेरपुर की एक 9वीं की छात्रा ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन जब उसके कमरे में गई तो उसका लटकता हुआ शव देखा और चिल्ला पड़ी। घर वाले इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा की बड़ी बहन का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले दो बच्चों के पिता ने मेरी बहन को प्रेमजाल में फंसाकर परेशान करता था। शनिवार को उसके साथ मारपीट भी की थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। मामला अमांपुर कोतवाली के शेरपुर गांव का है जहाँ छात्रा का पिता भूरे सिंह दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रामा देवी और दो बेटियों बड़ी लक्ष्मी, छोटी आरती और बेटे आरव व आलोक गांव में ही रहते हैं। लक्ष्मी ने बताया कि आरती श्रीमती फूलवती इंटर कॉलेज में 9वीं की छात्रा थी। वह पढ़ने में बहुत होशियार थी। लक्ष्मी ने बताया कि हमारे पड़ोस के रहने वाला सुभाष (32)वर्ष जो दो बच्चों का पिता है। उसने आरती को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। हम लोगों ने समझाने की काफी कोशिश की परन्तु वह नहीं समझाया मृतक की बहिन लक्ष्मी ने बताया कि सुभाष उसे आये दिन परेशान करने लगा था। उसे मारता-पीटता था। शनिवार को भी सुभाष ने आरती के साथ मारपीट की थी। वह दिन भर परेशान थी। फिर रात में उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हमें इसकी जानकारी सुबह हुई। जब मैं उसे उठाने उसके कमरे में गई तो पंखे से उसका शव लटका मिला। इसके बाद मैंने पुलिस को फोन करके सूचना दी अमांपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की मां रामा देवी, बहनें लक्ष्मी, पूजा और कन्हैया, तथा भाई आरव व आलोक का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल बना हुआ है

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो