अवैध हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य टीम का छापा, CMO के आदेश पर किया सील
अवैध हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य टीम का छापा, CMO के आदेश पर किया सील
एटा। पीपल अड्डा, एटा रोड: सरकारी ट्यूबल के पास स्थित आर एन हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देश पर की गई। जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल कई महीनों से नियमों की अवहेलना करते हुए मरीजों को सेवाएं दे रहा था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और चिकित्सा मानकों का पालन कराना है। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी अवैध चिकित्सा संस्था को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।