Bihar Election: बिहार की 121 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, तेजस्वी सहित 1314 प्रत्याशी मैदान में

Bihar Election: बिहार की 121 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, तेजस्वी सहित 1314 प्रत्याशी मैदान में

Nov 6, 2025 - 09:03
 0  8
Bihar Election: बिहार की 121 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, तेजस्वी सहित 1314 प्रत्याशी मैदान में

बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है. 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है. पहले चरण के मतदान में 121 सीटों पर वोटिंग की जाएगी, मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाल सकते हैं।

पहले चरण में 18 जिलों के 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार हक का इस्तेमाल करेंगे. वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग बूथ तक लाने के लिए सरकार और निजी कंपनियों ने आपसी योगदान से फ्री राइड, सिनेमा टिकटों पर कई तरह के ऑफर्स और छूट का भी ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. राज्यभर के 45,341 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. लगभग 4.5 लाख सुरक्षाकर्मी और केंद्र से आईं 1500 से अधिक कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी. नेपाल और अन्य राज्यों से लगी सीमाएं भी सील कर दी गई हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके। इस बार चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के लिए सभी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से बूथों की निगरानी की जाएगी।

आयोग ने कहा है कि यदि कोई अनियमितता दिखी तो तुरंत कार्रवाई होगी। कुल 18 जिलों के जिन क्षेत्रों में गुरुवार को वोट पड़ेंगे, उनमें सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर जैसे जिले शामिल हैं. तारापुर, कल्याणपुर, समस्तीपुर और उजियारपुर जैसी सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि सिमरी बख्तियारपुर और महिषी में मतदान 4 बजे तक खत्म हो जाएगा. बाकी 105 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. इनमें नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी और तेजप्रताप यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 122 महिलाएं भी हैं।

इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. एनडीए की सीटें: जदयू 57, भाजपा 48, लोजपा (रा) 14, रालोमो 2. महागठबंधन की सीटें: राजद 73, कांग्रेस 24, भाकपा माले 14, भाकपा 5, माकपा 3, वीआईपी 5, आइआइपी 3. वहीं जनसुराज पार्टी ने 119 सीटों पर और एआईएमआईएम ने 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष के भी हालात हैं।