Kasganj news हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 20 अभियुक्तगण को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nov 2, 2025 - 23:42
 0  1
Kasganj news हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 20 अभियुक्तगण को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सोरों पुलिस द्वारा मुर्गों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 20 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 09 जिन्दा जंगली व देशी मुर्गा सहित 11 मोटर साईकिल व 9,700/- रुपये नकद बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा दिनाँक 01-11-2025 की शाम ग्राम चन्दवा के जंगल में गंगा जी की कटरी के पास से मुर्गा लड़ाकर हार जीत की बाजी लगाते हुए जुआ खेलते 20 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 09 जिन्दा जंगली/देशी मुर्गा, 11 मोटर साईकिल व 9,700/- रुपये नकद बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 582/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण का विवरण– (1) अजीम पुत्र रहीम अहमद नि0 ग्राम टिम्बरपुर थाना सोरों जनपद कासगंज (2) आस मौहम्मद पुत्र जान मोहम्मद नि0 पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज (3) अमर सिहं पुत्र इतवारी नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज (4) राहुल पुत्र तुलाराम नि0 ताली थाना सहावर जनपद कासगंज (5) सर्फुद्दीन पुत्र बुद्धन नि0 भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज (6) अनस पुत्र रहीश अहमद नि0 ग्राम टिम्बरपुर थाना सोरों जनपद कासगंज (7) बीरु पुत्र चन्द्रपाल नि0 जिनौला थाना कम्पिल जनपद फरुर्खाबाद (8) टीटू पुत्र महेश नि0 बढनौवी थाना बिल्सी जनपद बदायूं (9) जितेन्द्र पुत्र रमेश नि0 खजलापुर थाना हाफिजगंज जनपद बरेली (10) बीरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल नि0 संजरपुर थाना उझानी जनपद बदायू (11) जमील पुत्र बच्चू खान नि0 उलाई खेडा थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज (12) आरिफ पुत्र शौकीन नि0 सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज (13) अमिताभ पुत्र ओमप्रकाश नि0 बडी विसोली थाना बिसोली जनपद बदायू (14) इमरान पुत्र नौसे नि0 झण्डा सहावर थाना सहावर जिला कासगंज (15) दानिश पुत्र शाहिद नि0 वरीथोक थाना व कस्बा गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज (16) संदीप पुत्र रघुवीर सिहं नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज (17) पूरन पुत्र रिषीपाल नि0 संजरपुर थाना उझानी जनपद बदायू (18) बन्टू पुत्र कुवर सिंह नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरो जनपद कासगंज (19) इब्राहिम पुत्र इस्लाम नि0 जामा मस्जिद के पास थाना व जनपद कासगंज (20) मुजम्मिल पुत्र मौ0 हसीब नि0 चौधरी मौहल्ला कस्बा सहसवान थाना सहसबान जनपद बदायूं बरामदगी- 09 जिन्दा जंगली/देशी मुर्गा, 11 मोटर साईकिल व 9,700/- रुपये नकद । पुलिस टीम- 1.निरीक्षक अपराध गोपाल सिंह, थाना सोरों जनपद कासगंज । 2.उ0नि0 प्रबल प्रताप, थाना सोरों जनपद कासगंज 3.उ0नि0 बलवीर सिंह, थाना सोरों जनपद कासगंज 4.उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना सोरों जनपद कासगजं मय पुलिस टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो