एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न, नवदम्पतियों पर बरसीं शुभकामनाएं — जनप्रतिनिधि और डीएम रहे नदारद
एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न, नवदम्पतियों पर बरसीं शुभकामनाएं — जनप्रतिनिधि और डीएम रहे नदारद
एटा, 02 नवम्बर। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम आज जीआईसी प्रांगण में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता से सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन एटा द्वारा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस आयोजन में एक ही पंडाल में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के विवाह संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुए, जो सामाजिक सौहार्द्र और एकता का अनूठा उदाहरण रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप जैन मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित जिले के अधिकारी व नगर निकाय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। हालांकि कार्यक्रम में जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये का व्यय किया जा रहा है — जिसमें 60 हजार रुपये वधू के खाते में, 25 हजार रुपये का गृहस्थी सामग्री एवं 15 हजार रुपये आयोजन पर व्यय किए जाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें उपहार प्रदान किए और सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन जहां सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा, वहीं जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की गैरहाजिरी ने लोगों के बीच कई सवाल भी खड़े कर दिए।