दिल्ली में बम धमाके की साजिश नाकाम — एटा का अदनान ISIS से जुड़ा, स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली में बम धमाके की साजिश नाकाम — एटा का अदनान ISIS से जुड़ा, स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली / एटा — राजधानी दिल्ली में दिवाली के दौरान बड़ा आतंकवादी हमला करने की साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने **एटा निवासी 19 वर्षीय अदनान पुत्र सलीम खान** को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से **आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा हुआ** बताया जा रहा है। स्पेशल सेल के अनुसार, आरोपी अदनान ने **ISIS की शपथ लेकर यूनिफॉर्म में अपनी फोटो विदेशी हैंडलर को भेजी थी।** जांच में पता चला है कि वह दिल्ली के एक बड़े मॉल में **दिवाली के दौरान बम धमाका करने की योजना** बना रहा था। अदनान के पास से **मोबाइल फोन और लैपटॉप** बरामद किए गए हैं, जिनसे आतंक से जुड़े कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन उपकरणों में **विदेशी हैंडलरों से हुई ऑनलाइन चैटिंग, भड़काऊ सामग्री और विस्फोटक बनाने से जुड़ी जानकारियाँ** मिली हैं।
? चार साल पहले एटा से दिल्ली शिफ्ट हुआ था परिवार जानकारी के मुताबिक, अदनान का परिवार मूल रूप से **एटा के किदवई नगर** का रहने वाला है। करीब चार वर्ष पूर्व उसके पिता का ट्रांसफर दिल्ली हुआ था, जिसके बाद परिवार वहीं शिफ्ट हो गया। पुलिस अब **एटा और दिल्ली दोनों जगह रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ** कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किस नेटवर्क से जुड़ा था और किसने उसे आतंकी रास्ते पर धकेला।
? दिल्ली पुलिस ने कहा — “बड़ी साजिश नाकाम” दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अदनान लंबे समय से **ऑनलाइन कट्टरपंथी विचारधारा के संपर्क में था।** वह सोशल मीडिया के ज़रिए ISIS के प्रोपेगेंडा से प्रभावित हुआ और धीरे-धीरे आतंक के जाल में फँस गया। > “हमने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम किया है। आरोपी के नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।” — *स्पेशल सेल अधिकारी*
? स्थानीय स्तर पर हड़कंप अदनान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एटा में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।





