खाकी हुई शर्मशार : वर्दी में दारोगा ने पी शराब, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में मची खलबली

Oct 16, 2025 - 22:08
 0  28
खाकी हुई शर्मशार : वर्दी में दारोगा ने पी शराब, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में मची खलबली

खाकी हुई शर्मशार : वर्दी में दारोगा ने पी शराब, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में मची खलबली

दरोगा ने पुलिस की क्षवि की धूमिल, एसपी ग्रामीण ने जांच के दिये आदेश

मैनपुरी। कुरावली थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह का वर्दी पहने शराब पीते हुए का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। वायरल वीडियो में दारोगा संजय सिंह एक पार्टी में खाकी बर्दी में वियर की बोतल और गिलास के साथ खाना खाते दिख रहे हैं। जहां दरोगा ने खाकी बर्दी को शर्मसार किया है। सूत्रों की माने तो दारोगा संजय सिंह पर पहले भी मारपीट और पैसे मांगने के आरोप लग चुके हैं। लेकिन उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गयी है। पार्टी में डीजे की धुन पर शराब के साथ दारोगा का वीडियो वायरल आपको बता दे कि थाना कुरावली में तैनात दरोगा संजय सिंह का एक पार्टी में डीजे पर गाने की धुन में बैठकर खाना खाने का एक वीडियो प्रचलित हुआ है।

इस दौरान पास में एक वियर की बोतल और सामने भरा हुआ गिलास भी रखा है। वियर की बोतल में से गिलास में वियर पलट पलट कर पी रहे है। वीडियो शोशल मीडिया पर प्रचलित होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। प्रचलित वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने खाकी वर्दीधारी दारोगा संजय सिंह पर कार्यवाही करने की बात कही है। आम आदमी पर पुलिस की कार्यवाही? अगर देखा जाए कि कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहा होता है तो पुलिस उसे पकड़कर थाने लाकर हवालात में डाल दिया जाता है। और कार्यवाही के बाद उसे छोड़ा जाता है। अब ऐसे दारोगाओं पर प्रशाशन क्या कार्यवाही करेगा यह अब देखने की बात होगी।

क्या बोले एसपी ग्रामीण मैनपुरी इस समंध में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास का कहना है कि बर्दी में दरोगा का वियर पीते हुये वीडियो वायरल होने की जानकारी नही है। अगर दरोगा वर्दी में वियर पी रहा है तो पूरे मामले की जांच कराकर दोषी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।