रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 49 में अधिष्ठापन एवं दीक्षा शांत समारोह गरीब विधवा के इलाज हेतु 86 हजार का चेक व निर्धन छात्राओं को 22 साइकिलें वितरित की गई

Oct 13, 2025 - 21:18
 0  9
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 49 में अधिष्ठापन एवं दीक्षा शांत समारोह गरीब विधवा के इलाज हेतु 86 हजार का चेक व निर्धन छात्राओं को 22 साइकिलें वितरित की गई

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 49 में अधिष्ठापन एवं दीक्षा शांत समारोह गरीब विधवा के इलाज हेतु 86 हजार का चेक व निर्धन छात्राओं को 22 साइकिलें वितरित की गई

कायमगंज/फर्रुखाबाद । कायमगंज-लायंस क्लब के 49 वें अधिष्ठापन एवं दीक्षांत समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पुनः वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल विस्तार किया गया। गरीब विधवा के पुत्र के इलाज हेतु 86 हजार चेक व विभिन्न स्कूलों की निर्धन छात्राओं को बाय साइकलिंग संस्था द्वारा भेंट की गई। नगर के सीपी गेस्ट हाउस में 49 वें अधि अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ संस्था की अध्यक्षा डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी द्वारा दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सीपी विद्या निकेतन की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ला0 निमिता अग्रवाल द्वारा ध्वज बंदना व राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी ने वर्ष भर के सामाजिक व आर्थिक मदद की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें रक्तदान शिविर, वृद्ध आश्रम में सीपी हॉस्पिटल की टीम द्वारा निशुल्क उपचार, निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन, ब्लाइंड स्कूल में बच्चों को ड्रेस व पंखा वितरित करना, सावन झूला कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम, बाढ़ क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण व भंडारा कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भविष्य में भी इसी तरीके से सामाजिक कार्यक्रमों को संपन्न करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डि गवर्नर एमजेएफ ला0 संपति सर्राफ ने वर्तमान अध्यक्ष डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी का कार्यकाल सर्वसम्मति से बढ़ा दिया गया है और श्रीमती अग्रवाल जी की 50वीं शादी की वर्षगांठ के चलते प्रमुख समाजसेवी श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल जी को आगामी वर्ष का अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने संस्था द्वारा वर्ष वर्ष के कार्यक्रमों पर अध्यक्षता द्वारा समाज सेवा की भरि-भूरि प्रशंसा की और कहा आगे भी समाज सेवा के क्षेत्र में भामाशाह के रूप में अपना कार्यों को करते रहेंगे। उन्होंने मैडम द्वारा विगत वर्षों की सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया और संस्था को अपना अभूतपूर्व सहयोग समय-समय पर प्रदान करते रहने का आग्रह किया। दीक्षांतधिकारी बी फर्स्ट ला0 शरद अग्निहोत्री ने नवीन लाइन बंधुओं को संस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। वह संस्था के कार्यों में बढ़-कर कर हिस्सा व सहयोग प्रदान करने का आवाहन किया।

अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व डि गवर्नर ला0 ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी ने संस्था के कार्यों व समाज के सभी अभिभावक गणों को अपने परिवार व समाज को अपना समय प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने संस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य में सदा सहयोग का आवाहन किया। मुख्य वक्ता डॉ अवधेश अग्रवाल जी ने क्लब द्वारा समाज सेवा व उसके लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य हमें लोगों को जागरुक कर करना चाहिए। स्वागत उद्बोधन व सचिवीय आख्या ला0 नीरज अग्रवाल, ला0 विश्व रतन त्रिपाठी, ला0 संजय गोयल, ला0 नितेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का कुशल संचालन दिनेश गंगवार व अंजुम दुबे ने किया। इस दौरान राजन महेश्वरी ला0 विनोद गंगवार, ला0 श्यामलाल निगम, ला0 शरद अग्निहोत्री, ला0 लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, ला0 रजनी गोयल, ला0 प्रहलाद नारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार, ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, डॉ जितेंद्र गंगवार, सुधीर गुप्ता, बलवीर सिंह गंगवार, मुन्नालाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, आलोक रस्तोगी, शंभू शरण अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, पवन कौशल, अनिल अग्रवाल, योगेश चन्द्र तिवारी, आर के बाजपेई सहित अनेक सामाजिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।