Kasganj news मा0 न्यायालय कासगंज द्वारा हत्या के अभियोग में 04 अभि0गण को दी आजीवन कारावास की सजा
कासगंज
महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत कासगंज पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा माननीय न्यायालय में की गयी प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप आज दिनांक 10.10.2025 को मा0 न्यायालय कासगंज द्वारा हत्या के अभियोग में 04 अभि0गण को किया गया दण्डित, विवरण निम्नवत है– थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 250/16 धारा 147/149/302/452/506/34 भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण 1. शेखर तिवारी पुत्र श्रीकृष्ण तिवारी 2.राजकुमार पुत्र सूरजपाल 3.अविनाश उर्फ भोले पुत्र सत्यप्रकाश 4.चन्द्रपाल पुत्र मुकुन्दी निवासीगण ग्राम मधुपुरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मा0 न्यायालय कासगंज द्वारा दोषसिद्ध करते हुए प्रत्येक को आजीवन कारावास की सजा व 5,500-5,500/- रूपये (कुल 22,000/- रुपये)के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है । अर्थदण्ड अदा नहीं करने पर 01-01 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया है ।





