Kasganj news राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Oct 10, 2025 - 05:40
 0  1
Kasganj news राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

कासगंज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसका औपचारिक शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि महिलाओं एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के आर्थिक उत्थान में स्वयं सहायता समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का वित्तीय समावेशन बढ़ा है, जो जीडीपी में बढ़े योगदान के रूप में परिलक्षित हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की आर्थिक आवश्यकता अत्यंत छोटी-छोटी होती है, जिसे माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से सरलता पूर्वक पूरा किया जा सकता है। माइक्रोफाइनेंस आर्थिक उन्नति का वाहक है। बैंकर्स स्वयं सहायता समूहों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोन दें। लोगों को की गई छोटी-छोटी मदद बड़े बदलाव का वाहक बनती हैं। स्वयं सहायता समूह को अपने उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर करने तथा मार्केटिंग के गुर सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 का रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सरकुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उसके आधार पर स्वयं सहायता सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबन्धकगण के आने वाले समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिशोर्स पर्सन श्री शुभंकर झा एवं श्री पी मंत्री के द्वारा उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निस्तारण किया गया। उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का संचालन जिला मिशन प्रबंधक श्री संदीप कुमार एवं राजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) के द्वारा किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला के अन्त में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री विकल कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिशन निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु प्रतिभागी बैंकर्स को सेन्सेटाईज करते हुए, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की गयी। आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में, कासगंज जनपद के विभिन्न शाखा के शाखा प्रबन्धक, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं बैंक सखियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रचारित प्रसारित सूचना विभाग कासगंज

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो