गोली लगने से युवती की मौत: पुलिस हत्या एवं आत्महत्या की जांच में उलझी, भूसे में मिला तमंचा
गोली लगने से युवती की मौत: पुलिस हत्या एवं आत्महत्या की जांच में उलझी, भूसे में मिला तमंचा
कायमगंज /फर्रुखाबाद । युवती दीक्षा की गोली लगने से मौत हो गई जिससे परिवार में को कोहराम मच गया। दीक्षा कोतवाली कायमगंज के ग्राम पम्मी नगला निवासी सतेद्र जाटव की 19 वर्षीय पुत्री थी। दीक्षा का लहूलुहान शव करीब 2 बजे कमरे के बेड के नीचे देखा गया।
नजदीक से कनपटी में गोली लगने के कारण दीक्षा का भेजा बाहर निकल निकल गया। फर्श पर काफी खून फैला था। दीक्षा की मां सुनीता आशा बहू है सुनीता का बीते दिनों सैफई में इलाज हुआ इस दौरान दीक्षा मां के साथ रही और मां को लेकर घर वापस आई थी। दोपहर के समय टीचर को गेट के दरवाजे पर बैठा देखा गया। सूचना मिलते ही को सीओ सोहराब आलम इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
फोरेंसिक टीम ने घटना के साध्य जुटाये। समझा जाता है कि दीक्षा ने कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारी है। नजदीक से गोली लगने के कारण दीक्षा का सिर फट गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई दीक्षा को देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। भूसे में मिला तमंचा आत्महत्या अथवा गोली मारने में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा भूसे में मिला है। घटनास्थल पर तमंचा न मिलने पर पुलिस का माथा ठनका पुलिस ने पड़ोस की कमरे की तलाशी ली तो तमंचा भूसे में छिपा मिला।
तमंचे में चलाए गए कारतूस का खोखा फसा था। बताया जाता है की घटना के समय दीक्षा व उसकी बीमार मां घर में मौजूद थी। दीक्षा का छोटा भाई स्कूल पढ़ने गया था जबकि पिता तंबाकू का कारोबार करने गए थे। घटना के बाद मौके पर पड़े तमंचे को किसी परिजन ने ही उसे भूसे में छिपा दिया। घटना देखकर अनुमान लगाया गया कि दीक्षा ने बेड पर बैठने के दौरान तमंचे से गोली मारी है गोली लगने पर वह नीचे जा गिरी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर व्यापक पूछताछ की। एसपी ने मीडिया को बताया कि 18 वर्षीय दीक्षा का शव कमरे में मिला है प्रतीत होता है की दीक्षा के शरीर में गनशाट की इंजरी है। एसपी ने परिजनों के हवाले से बताया कि दीक्षा ने आत्महत्या की है। तमंचे को बरामद किया गया है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।