बरनाहल और दन्नाहार से 3 शातिर बदमाश अवैध शस्त्रों के साथ दबोचे

Oct 7, 2025 - 19:23
 0  10
बरनाहल और दन्नाहार से 3 शातिर बदमाश अवैध शस्त्रों के साथ दबोचे

बरनाहल और दन्नाहार से 3 शातिर बदमाश अवैध शस्त्रों के साथ दबोचे

मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसके बाद उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना दन्नाहार पुलिस ने सोमवार को दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें पहला अभियुक्त अरुण उर्फ अन्नू (22 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र रोडवेज़ बस स्टैण्ड के सामने तथा दूसरा शिवा उर्फ सुभाष (36 वर्ष) पुत्र मिजाजी लाल निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र गिहार कॉलोनी है।

अभियुक्त अरुण के पास से एक तमंचा 315 बोर और 01 जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त शिवा के पास से एक तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन दोनों के खिलाफ मु.अ.सं. 256/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में, थाना बरनाहल पुलिस ने मंगलवार को एक अन्य अभियुक्त मुनेन्द्र उर्फ मोनू (21 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम न. धर्मपाल थाना बरनाहल को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी प्रहलादपुर धर्मपाल तिराहे के पास धर्मपुर मार्ग पर हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। मुनेन्द्र उर्फ मोनू के खिलाफ मु.अ.सं. 116/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।