कासगंज पुलिस व ए. एन .टी.एफ. आगरा जोन की सयुक्त कार्यवाही में 01 महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sep 19, 2023 - 19:32
 0  28
कासगंज पुलिस व ए. एन .टी.एफ. आगरा जोन की सयुक्त कार्यवाही में 01 महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Follow:

मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना कासगंज व ए.एन.टी.एफ. आगरा जोन आगरा की संयुक्त कार्यवाही में 01 महिला अभियुक्ता सहित 03 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 504 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (स्मैक), 01 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल फोन व 1000/- रूपये नगद बरामद । कासगंजपुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.2023 को थाना कासगंज पुलिस व ए.एन.टी.एफ. आगरा जोन आगरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करते हुए 01 महिला अभियुक्ता सहित 03 शातिर अभियुक्तगण को पुराना किला ग्राउण्ड कासगंज में कटहल के पेड के नीचे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 504 ग्राम (पन्नी सहित) अवैध नशीला पाउडर (स्मैक), 01 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल फोन व 1000/- रूपये नगद बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 648/23 धारा 8/21(C) 29/60 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण – • मनोज कुमार पुत्र स्व तुर्रम सिंह निवासी ग्राम नरौली थाना व जनपद कासगंज • फैजान पुत्र अहसान खान निवासी गली नं0 3 बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज • तराना रिजवी पत्नी मौहम्मद आसिफ रिजवी निवासी जी-3 रीफा पैलेस मेडीकल रोड थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ बरामदगी का विवरण – • 504 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (स्मैक) • 01 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 82 एल 1077 • 03 मोबाइल फोन • 1000/- रूपये नगद बरामद । पुलिस टीम का विवरण – • निरीक्षक अपराध श्री चतर सिंह राजौरा थाना व जनपद कासगंज मय टीम • निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ए.एन.टी.एफ.आगरा जोन आगरा मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो