Kasganj news सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में कासगंज पुलिस के नाम सौंपा ज्ञापन

Oct 6, 2025 - 06:02
 0  4
Kasganj news सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में कासगंज पुलिस के नाम सौंपा ज्ञापन

कैराना सांसद इकरा हसन के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में सहारनपुर निवासी रोहित प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए: अब्दुल हफीज गांधी कासगंज पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन गंजडुंडवारा: कैराना सांसद इकरा हसन के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में सहारनपुर निवासी रोहित प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर समाजसेवी एवं अधिवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने आज गंजडुंडवारा थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी के माध्यम से कासगंज पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभय यादव भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि रोहित प्रधान पुत्र चंद्रपाल निवासी बीराखेड़ी, जनपद सहारनपुर द्वारा सांसद इकरा हसन के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है और इस वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से समाज में आक्रोश व्याप्त है। यह कृत्य न केवल एक जनप्रतिनिधि के सम्मान पर आघात है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सामाजिक सौहार्द पर भी गंभीर प्रहार करता है। समाजसेवी एडवोकेट अब्दुल हफीज गांधी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह प्रकरण भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 194 (साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने), धारा 196 (धर्म या क्षेत्र के आधार पर घृणा फैलाने वाला वक्तव्य), धारा 356 (मानहानि), तथा धारा 357(2) (झूठी या अपमानजनक जानकारी का प्रकाशन जिससे जन-शांति प्रभावित हो) के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने मांग की कि आरोपी के विरुद्ध त्वरित FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, साथ ही साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित उक्त वीडियो एवं संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल हटवाने की कार्यवाही की जाए।अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा समाज के हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और इस प्रकार की अभद्र व अमर्यादित टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ही समाज में सकारात्मक संदेश देगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों में निगरानी तंत्र को और प्रभावी बनाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में विषाक्त वातावरण उत्पन्न न कर सके।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो