संपूर्ण समाधान दिवस पर 64 शिकायतें आईं, 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

Oct 5, 2025 - 08:10
 0  11
संपूर्ण समाधान दिवस पर 64 शिकायतें आईं, 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर 64 शिकायतें आईं, 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शिकोहाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान शिकोहाबाद क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित नागरिकों ने शिकायत की है, उन विभागों के अधिकारी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।कुल 64 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिकायतों में राजस्व, पुलिस, पंचायती राज, समाज कल्याण और अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल थे। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से सुनें और उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी विकल्प, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।