सट्टा खायवाड़ी करते हुए एक अभियुक्त नगदी सहित गिरफ्तार

Oct 3, 2025 - 20:18
 0  1
सट्टा खायवाड़ी करते हुए एक अभियुक्त नगदी सहित गिरफ्तार

सट्टा खायवाड़ी करते हुए एक अभियुक्त नगदी सहित गिरफ्तार

एटा। जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सट्टा खायवाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से सट्टा संबंधित सामग्री समेत नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को सट्टा पर्चियों, डायरी एवं नगद धनराशि के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान - नाम - अनवार उर्फ आईयाँ, पिता का नाम: युसुफ कुरैशी निवासी - मोहल्ला इस्लाम नगर, थाना कोतवाली नगर, एटा बरामद सामग्री - 10 सट्टा पर्चियाँ 08 पॉकेट डायरी 07 कार्बन पेपर ₹570 नकद पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 519/2025, धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।