आगरा कॉलेज के प्राचार्य ने आठ महीने के कार्यकाल में कॉलेज की उपलब्धियाँ बताईं
आगरा कॉलेज के प्राचार्य ने आठ महीने के कार्यकाल में कॉलेज की उपलब्धियाँ बताईं 20 एकड़ भूमि जिस पर कब्जा था मुक्त कराया, प्रवेश पर दिया ध्यान सभी सीटें फुल
आगरा। आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने शुक्रवार को अपने आठ महीने का कार्यकाल पूरा होने पर उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। प्रो. गौतम ने बताया कि मार्च 2025 में पूर्णकालिक प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कॉलेज में संचालित नियमित और स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में घटती प्रवेश संख्या को रोकना था। शिक्षकों और प्रवेश समितियों के अथक प्रयासों से इस वर्ष बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीबीए, बीसीए, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम और डिप्लोमा इन जर्नलिज़्म की सभी सीटें पूर्ण रूप से भर चुकी हैं।
यहां तक कि फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की सभी शाखाओं की सीटें भी दशकों बाद पहली बार पूरी तरह भरी गईं।उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ परीक्षाओं को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। साथ ही सामान्य प्रशासन, अनुशासन और वित्तीय प्रशासन को दुरुस्त करने का काम किया गया। इस सुधार कार्य में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भरपूर सहयोग किया।प्राचार्य प्रो. गौतम ने बताया कि कॉलेज की द्विशताब्दी वर्ष (2023) की परियोजनाओं के अंतर्गत नौ प्रमुख प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए हैं। इनमें आचार्य चाणक्य परीक्षा भवन (3,000 विद्यार्थियों की क्षमता), पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र, गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन संस्थान, गंगाधर शास्त्री प्राच्य विद्या अध्ययन केंद्र, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर विदेशी भाषा अध्ययन संस्थान और एकेडमिक स्टाफ कॉलेज जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं को प्रारंभिक स्वीकृति मिल चुकी है। जमीन से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए प्रो. गौतम ने कहा कि कॉलेज की लगभग 20 एकड़ भूमि, जिस पर अराजक तत्व कब्जा जमाकर असामाजिक गतिविधियां चला रहे थे, वहां उच्च शिक्षामंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के सहयोग से बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है।
इस कार्य में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने जो सहयोग किया उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल संस्थान, आगरा द्वारा कॉलेज में गंगाजल की पाइपलाइन डाली जा रही है, जिससे शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पत्रकार वार्ता में उप प्राचार्य प्रो. पीबी झा, प्रो. मृदुल शर्मा, प्रो. भूपाल सिंह, प्रो. शशिकांत पांडेय, प्रो. भूपेंद्र कुमार चिकारा, प्रो. ए. के. सिंह, डॉ. गौरव कौशिक, प्रो. रंजीत सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. राजेश वर्मा, डॉ. रिजु निगम, प्रो. सुनीता यादव, प्रो. दीपा रावत, प्रो. नीरजा महेश्वरी, प्रो. निखिलेश तिवारी, बृजेश हरित आदि मौजूद रहे।





