अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने चिरंजीव लाल बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक

Sep 26, 2025 - 20:32
 0  1
अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने चिरंजीव लाल बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक

अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने चिरंजीव लाल बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक

अलीगढ़। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती बबीता चौहान ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ’’जय माता दी’’ के उद्घोष से चिरंजीव लाल बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम का मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मा0 अध्यक्ष ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति 5.0 संचालित किया जा रहा है। आप सभी देवी का स्वरूप हैं और आपमें असीम शक्ति है। इस शक्ति का प्रयोग सही दिशा में करें ताकि देश का विकास हो। आप सभी देश का भविष्य हैं यह तभी संभव है जब आप कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य पर अग्रसर रहोगी।

 उन्होंने कहा कि एक लड़की के कंधों पर दो परिवारों की जिम्मेदारी होती है और एक शिक्षित बालिका एक नहीं दो परिवारों को शिक्षित करती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की बेटियां आंगन से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंच रही हैं। कुछ भी असंभव नहीं है अगर आप अपनी इच्छा शक्ति को जागृत कर लंे कि यह हमें करना है तो वह अवश्य ही होता है। उन्होंने छात्रोंओ को कहा कि आप सभी पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कारों को बनाए रखें यह आपकी अहम जिम्मेदारी है हमारा भारत संस्कृति के लिए विश्व में जाना जाता है संस्कृति ही हमारी धरोहर है, यह संस्कृति तभी सुरक्षित है जब आप अपने संस्कारों को सुरक्षित रखती हैं। आप सभी लोगों को सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखनी होगी जितना जरूरत हो उतना ही उपयोग करें। इसका मिसयूज न करें सभी गुड हैबिट जैसे अखबार पढ़ना, समाचार देखना अपनाए, इससे आप सभी की नॉलेज और बढ़ेगी। मा0 अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने कार्यालय में जाकर प्रधानाचार्य एवं स्कूल के सभी शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को आज के समय के अनुसार ही गाइड करें नए-नए विचारों एवं आइडिया के माध्यम से शिक्षा को और भी रोचक बनाएं। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चल रही है उनको बच्चों को जानकारी दें। हेल्पलाइन नंबर को स्कूल के मुख्य द्वार के साथ ही स्कूल में मुख्य जगहों पर भी डिस्प्ले कराएं बालिकाएं उन्हें चलते-फिरते देख कर याद कर सकें और समय आने पर वह उनका प्रयोग कर सकें।

इसके उपरांत मा0 अध्यक्ष द्वारा मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्षया द्वारा 02 बालिकाओं का अन्नप्राशन एवं 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और 10 नवजात बच्चियों को जन्म प्रमाण पत्र एवं बेबी केयर किट देकर लाभान्वित किया गया। उन्होंने परिजनों से आव्हान किया कि बच्चियों का पालन-पोषण अच्छे से करें बेटियां होना सौभाग्य की बात है उन्हें बोझ ना समझे। इस अवसर पर मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, सीएमएस मोहम्मद तैयब खान, डॉ रजनी सीडीपीओ आशीष यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।