सट्टा माफिया के पुत्र-पुत्रबधू के नाम दर्ज सम्पति कुर्क
सट्टा माफिया के पुत्र-पुत्रबधू के नाम दर्ज सम्पति कुर्क
फर्रुखाबाद। गैंगेस्टर एक्ट के तहत सट्टा माफिया हसनैन और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है| रविवार को भी माफिया के पुत्र व पुत्रबधू के नाम दर्ज लगभग दो करोड़ 40 लाख की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया| तहसीलदार सदर सनी कनौजिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शहर के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट पंहुची| जहाँ शहर के खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन पुत्र जुम्मन के पुत्र मो. मेराज खां व पुत्र बधू उन्सा खानम के नाम दर्ज व्यवसायिक भवन जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ चालीस लाख रूपये है को कुर्क किया गया| ह्सनैन की अब तक जिला प्रशासन 23 करोड़, 68 लाख 96 हजार 255 रूपये की सम्पत्ति कुर्क कर चुका है|





