थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मल्लाराम पुत्र वाघाराम और दीन दयाल पुत्र फरसाराम हैं, जो राजस्थान के बाडमेर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 600 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं । जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब के संगरुर जिले से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार उप निरीक्षक मन मोहन शर्मा, उप निरीक्षक फैसल खान, उप निरीक्षक राजकुमार उप निरीक्षक रजत तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।





