हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शब्दम् संस्था ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
शिकोहाबाद। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शब्दम् संस्था ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
12 सितंबर को बजाज इले. शिकोहाबाद के संस्कृति भवन में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा दस और कक्षा बारह के 135 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर 'हिंदी ही क्यों' विषय पर वाद-विवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्यारह शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शब्दम् की अध्यक्ष श्रीमती किरण बजाज का ऑडियो संदेश सुनाया गया, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं से हिंदी को समृद्ध करने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात व्यंग्यकार और शब्दम् सलाहकार समिति के सदस्य अरविन्द तिवारी ने की। संचालन शब्दम् समन्वयक दीपक औहरी ने किया। शब्दम् संस्था से मोहित जादोंन, राजीव प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रीती औहरी, अजयपाल सिंह, जितेन्द्र बघेल भी उपस्थित रहे।





