बूढ़ी गंगा में डूबा नाबालिग, कटरा मार्ग पर फंसा ट्रैक्टर – प्रशासन बेपरवाह

Sep 11, 2025 - 09:04
 0  2
बूढ़ी गंगा में डूबा नाबालिग, कटरा मार्ग पर फंसा ट्रैक्टर – प्रशासन बेपरवाह

बूढ़ी गंगा में डूबा नाबालिग, कटरा मार्ग पर फंसा ट्रैक्टर – प्रशासन बेपरवाह

कायमगंज/फर्रुखाबाद:। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में बूढ़ी गंगा अहमदगंज मार्ग पर फिर एक हादसा हो गया, लेकिन तहसील प्रशासन की नींद अब भी नहीं टूटी है। मंगलवार को एक नाबालिग बच्चा गंगा में डूब गया, जिसकी अब तक कोई खोज-खबर नहीं मिल सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं, लेकिन न तो कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। कटरा मार्ग पर एक ट्रैक्टर करीब डेढ़ घंटे तक कमर तक पानी में फंसा रहा, जिसमें लगभग 30 से 35 सवारियां मौजूद थीं। राशन व अन्य जरूरी सामान लाने के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाजार जाते हैं।

प्रशासन को इस स्थिति की गंभीरता का कोई अहसास नहीं दिखता। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो नाव की व्यवस्था की गई है, न ही राहत चौकियों पर कोई तैनाती है। स्थिति यह है कि जिन बाढ़ चौकियों पर लोगों को मदद मिलनी चाहिए, वहां ताले लटक रहे हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि जब तक कोई बड़ी अनहोनी नहीं होगी, तब तक शायद प्रशासन की नींद नहीं टूटेगी।