लखनऊ में फर्जी IAS बनकर घूम रहा ठग गिरफ्तार

Sep 4, 2025 - 12:43
 0  44
लखनऊ में फर्जी IAS बनकर घूम रहा ठग गिरफ्तार

लखनऊ में फर्जी IAS बनकर घूम रहा ठग गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो खुद को आईएएस अफसर बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरोपी सौरभ त्रिपाठी मऊ जिले का रहने वाला है और फिलहाल लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में शालीमार वन वर्ल्ड सोसाइटी में रह रहा था। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां शहीद स्मारक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने सौरभ को उसकी कार समेत रोका। पूछताछ में उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए एक विजिटिंग कार्ड दिखाया।

पुलिस को शक हुआ तो उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें लाल-नीली बत्तियां मिलीं। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने फर्जी पहचान की बात कबूल कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ अब तक कई सरकारी कार्यक्रमों में खुद को सचिव या विशेष सचिव बताकर शामिल हो चुका है। वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाता और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद को आईएएस अफसर साबित करता था। इसी तरीके से वह लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। आरोपी के पास से छह लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिनमें डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कारें शामिल हैं। इन गाड़ियों पर लगे सरकारी पास भी फर्जी पाए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी उसने अलग-अलग नामों से कई फर्जी प्रोफाइल बना रखी थीं, जिनमें वह खुद को कैबिनेट स्पेशल सेक्रेटरी या अर्बन-रूरल डेवलपमेंट सचिव बताता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं।