इजरायली हमले में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, सना में फिर गरजा बारूद

Aug 31, 2025 - 11:04
 0  7
इजरायली हमले में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, सना में फिर गरजा बारूद

इजरायली हमले में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, सना में फिर गरजा बारूद

सना/यरुशलम। इजरायल के एक हवाई हमले में यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोही सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है। यह जानकारी शनिवार को ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। हूतियों के अनुसार, प्रधानमंत्री रहावी पर गुरुवार को उस वक्त हमला हुआ जब वे कुछ मंत्रियों के साथ एक रूटीन वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे थे। बैठक का उद्देश्य बीते साल सरकार के कार्यों और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा करना था। इजरायली सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, "यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला किया गया है।"

अहमद अल-रहावी अगस्त 2024 से हूती-नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री थे। उनकी मौत को हूती प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। गुरुवार को हुए इस हमले से पहले रविवार को भी इजरायल ने सना पर हवाई हमला किया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी और 102 लोग घायल हुए थे। हूती-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबाही ने बताया कि घायलों में सात बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। 21 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। इजरायल का यह जवाबी हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले सप्ताह हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मिसाइल दागी थी। हालांकि, इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायली हमले में यमन की प्रमुख तेल कंपनी के एक संयंत्र को भी निशाना बनाया गया है, जिस पर फिलहाल हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है।

प्रधानमंत्री की मौत के बाद यमन और इजरायल के बीच तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना क्षेत्रीय संघर्ष को और जटिल बना सकती है, खासकर ऐसे समय में जब मध्य पूर्व पहले से ही कई मोर्चों पर संघर्ष झेल रहा है।