अनंतनाग में शहीद हुए जावाजों के बलिदान का पाकिस्तान से बदला लेने की भाकियू ने की मांग

Sep 17, 2023 - 09:07
 0  21
अनंतनाग में शहीद हुए जावाजों के बलिदान का पाकिस्तान से बदला लेने की भाकियू ने की मांग
Follow:

अनंतनाग में शहीद हुए जावाजों के बलिदान का पाकिस्तान से बदला लेने की भाकियू ने की मांग

शमशाबाद / फर्रुखाबाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान कर्नल मेजर तथा डीएसपी सहित चार जवानों की शहादत को लेकर भाकियू अराजनैतिक गुट के नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए भारत सरकार से हिसाब किताब चुकता करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष के अनुसार जब तक हिसाब किताब चुकता नहीं होगा । तब तक जवानों की शहादत का बदला पूरा नहीं होगा । जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र जहा तीन दिन पूर्व सेना द्वारा आतंकवादीयो के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में आतंकवादियों द्वारा हमला कर मेजर आशीष धौनक कर्नल मनजीत सिंह तथा उजैर अहमद बान सहित चार जवानो को मौत के घाट उतार दिया ।

 इस घटना के बाद आम जनमानस में आतंकवादियों के प्रति काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है । यहां तक की लोग भारत सरकार से पाकिस्तान से हिसाब किताब चुकता करने की बात कह रहे हैं । लोगों का कहना है अब कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए । जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए । खून का बदला खून होना चाहिए । शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में जिला महासचिव संजय गंगवार के प्रतिष्ठान गंगा रोड शमसाबाद में आवश्यक बैठक हुई ।

बैठक में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दुखी परिवार के धैर्य धारण हेतु कामनाएं की गई । बैठक में जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे । क्या पाकिस्तान से हिसाब-किताब चुकता करने का अभी समय नहीं आया। 13 सितंबर को भारतीय सेना के चार जवान जिसमे मेजरआशीष धौनक कर्नल मनप्रीत सिंह और उजैर अहमद बान सहित चार जवान शहीद हो गए थे ।

 आतंकवादियों ने जंगलों में सर्च अभियान के दौरान जबानो पर हमला किया था । जिसमें चार जवान गंभीर हो गए थे । जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान नेताओं ने शहीद जवानों की शहादत को सलाम किया । जिला महासचिव संजय गंगवार ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा अब समय सोचने का नहीं बल्कि आतंकवाद से दो-दो हाथ करने की जरूरत है । सरकार जब तक आतंकवाद के खिलाफ ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक जम्बू कश्मीर में आतंकबाद यूं ही फलता फूलता रहेगा । सरकार में नेताओ का कहना था जम्मू कश्मीर के हालात अच्छे हैं ।

आतंकवाद मुक्त है । अमन चैन बरकार है । लेकिन आतंकवादी घटनाएं हमारे जनप्रतिनिधियों के कथन को झूठा साबित कर रही हैं । किसान नेता डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा अब पाकिस्तान से वार्ता नहीं बल्कि दो-दो हाथ करने की जरूरत है । पाकिस्तान को ऐसी सजा दी जाए जिससे आतंकवादी सौ बार सोचने पर बिबस हो जाएं इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक गुटके जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत जिला महासचिव संजय गंगवार सलमान अहमद गंगा चरण राजपूत रोशन लाल रामबरन यादव नन्हेंलाल जगदीश चंद्र बृजेश राजपूत डॉक्टर कैलाश चंद यादव वीरेंद्र राठौर रामनिवास पलिया तथा सर्वेश यादव सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।