अवैध भूमि विवाद में जिलाधिकारी ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

Aug 14, 2025 - 21:26
 0  23
अवैध भूमि विवाद में जिलाधिकारी ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

अवैध भूमि विवाद में जिलाधिकारी ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

मैनपुरी । ( अजय किशोर)आज जन-सुनवाई के दौरान जब गम्भीरा, किरथुआ नि. राम बहादुर ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को बताया कि राम बहादुर, सोनेलाल, राजपूत व रुपराम 04 भाई हैं, भाई सोनेलाल की मृत्यु के वाद उनके हिस्से की भूमि न. 03/2.02 एकड फर्जी तरीके से राजपूत ने हम दोनों भाइयों को मृत दिखाकर अपने नाम दाखिल करा ली है, उस अबैध भूमि को राजपूत विक्रय कर रहा है, मेरे व रुपराम द्वारा सन् 2023 मे उप संचालक चकबंदी के यहां वाद दायर किया गया जो विचाराधीन है, शिकायतकर्ता ने बताया कि न्यायालय के यथास्थिति के आदेश के वावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है, उक्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने शाम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी करहल को निर्देशित करते हुये कहा कि जब तक वाद संचालित है तब तक मौके पर यथास्थिति रखी जाये, किसी भी दशा में निर्माण न हो, सुनिश्चित किया जाये।

श्री सिंह ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों पर राजस्व विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें, यथा संभव पुलिस के साथ मौके पर जाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्रभावी कार्यवाही की जाये, जबरन कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो। उन्होने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के लिए संवेदनशील रहें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़े। इस दौरान उप जिलाधिकारी करहल सुनिष्ठा सिंह, प्र. तहसीलदार करहल संतोष राजौरिया, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल, दोनो पक्ष के व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।