10 भाजपाइयों समेत 160 पर एफआईआर, सेवन सीएलए, गैर कानूनी सभा करने की धाराएं शामिल

Aug 12, 2025 - 09:18
 0  0
10 भाजपाइयों समेत 160 पर एफआईआर, सेवन सीएलए, गैर कानूनी सभा करने की धाराएं शामिल

प्रयागराज। मकबरा में घुसकर तोड़फोड़ के आरोप में 10 भाजपाइयों समेत 160 लोगों के खिलाफ सोमवार शाम एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में 10 टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। एफआईआर के बाद दोनों पक्षों में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एफआईआर में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य व तीन सभासद शामिल हैं। आबूनगर बवाल के मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि विवादित मकबरा में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की है।

आरोपियों के खिलाफ दंगा व धार्मिक उन्माद फैलाने, गैर कानूनी तरीके से जमावड़ा लगाकर सभा करने, बलवा, सेवन सीएल के तहत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की धाराओं में 160 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपद्रवियों को फोटो व वीडियो से चिह्नित किया जा रहा है। आरोपियों में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के करीबी भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, भाजयुमो नेता प्रसून तिवारी, सभासद रितिक पाल, विनय तिवारी, पुष्पराज पटेल, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, दलित समाज के नेता देवनाथ धाकड़े शामिल हैं।

एफआईआर आबूनगर चौकी इंचार्ज विनीत कुमार उपाध्याय की ओर से दर्ज कराई गई है। प्रयागराज हेड क्वार्टर व जोन के आठ जिलों का फोर्स मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयागराज हेड क्वार्टर से एएसपी व सीओ स्तर के अधिकारी आए हैं। उनकी ड्यूटी लगाई गई हैं। तीन कंपनी पीएसी,जोन के आठ जिलों से फोर्स की 24 घंटे विवादित स्थल पर तैनाती की गई है। एसपी ने सभी लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है।