कासगंज/सोरों स्कूल के छात्रों ने खोला पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के खिलाफ मोर्चा।

Sep 15, 2023 - 18:10
Sep 15, 2023 - 18:47
 0  56
कासगंज/सोरों स्कूल के छात्रों ने खोला पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के खिलाफ मोर्चा।
Follow:

कासगंज जनपद के विकासखंड सोरों की है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। विद्यालय के छात्रों का कहना है की कक्षा एक से कक्षा आठ तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कोई फीस नहीं लगती है। फिर भी अध्यापक अपने मनमाने तरीके से 1257 रूपए फीस बतौर वसूल करते हैं जबकि विद्यार्थियों को उसके बदले में रसीद सिर्फ 479 की दी जाती है। और वह भी रसीद दूसरे विद्यालय के नाम से काटी जाती है। विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आरोप है कि बच्चों को समस्त पीरियड में पढ़ाई नहीं कराई जाती है। सिर्फ 2 घंटे ही पढ़ाई की जाती है। गणित व वैज्ञान के विषयों का शिक्षण अभी तक नहीं कराया गया यह पूरा मामला सोरों ब्लॉक के टिमरपुर विद्यालय का हैं जहाँ पर प्रधानाचार्य की कई खामियां हैं विद्यालय में कक्षा 01 से 08 तक की भी फीस नहीं लगती जबकि प्रधानाचार्य की शय पर कक्षाचार्य अबैध रूप से फीस की बसूली करते हैं और कहीं शिकायत पर फेल करने व नाम काटने की धमकी भी देते है विद्यालय के इस रवैये से परेशान होकर विद्यालय के छात्र, छात्रों ने शिकायत लिखित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य को ज्ञापन के माध्यम से की है। लेकिन अफसोस विद्यालय प्रशासन के खिलाफ अभी तक कोई ठोस उचित कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। ऐसे विद्यालय के खिलाफ प्रशासन संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करें।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो