अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, घरों और दुकानों में करते थे चोरी

अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, घरों और दुकानों में करते थे चोरी
मैनपुरी ( अजय किशोर) मैनपुरी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पिछले कई दिनों से जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जिसमें घर, निजी नलकूप और दुकानें शामिल थीं। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी का भारी सामान बरामद हुआ है, जिसमें पांच बिजली के ट्रांसफार्मर, ₹5000 नकद, एक तमंचा, पांच पंखे, छह पैकेट तार, 200 मीटर खुला बिजली का तार, 98 एलईडी, आठ नल की टोटी, 20 मॉड्यूलर प्लेट, दो गैस सिलेंडर शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी जफरुद्दीन पुत्र खुदाबख्श निवासी उमाराय थाना सिकंदराराऊ हाथरस, राहुल पुत्र नीरज निवासी नगला कीरत मैनपुरी, सलमान पुत्र सईद निवासी दलेलनगर बरनाहल, शाहरुख कुरैशी पुत्र अकबर निवासी दलेलनगर बरनाहल, अर्जुन जाटव पुत्र ओमकार जाटव निवासी नगला कीरत कोतवाली है। इनमें से जफरुद्दीन, राहुल और अर्जुन का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। पूछताछ के दौरान, इन आरोपियों ने शहर और आसपास के गांवों में हुई कई चोरियों की बात कबूल की है। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है और अब इस गैंग के सरगना की तलाश कर रही है। इस घटना का खुलासा रविवार को सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने किया।