Kasganj news प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दर्जा देने की एटा से उठी आबाज, राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ ने भरी हुंकार।

राष्ट्रीय पत्रकर सहायता संघ ने भरी हुंकार
प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दर्जा देने की एटा से उठी आबाज
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब आदि प्रांतों के पत्रकारों ने शुरू किया ज्ञापन आंदोलन एटा।
कासगंज एटा
राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज 1 अगस्त को जनोद एटा एवं कासगंज के पत्रकारों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतरिक्त उप जिलाधिकारी एटा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा, सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से सभी पत्रकारों ने महामहिम से माँग की हैं कि प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दर्जा दिया जाये, लघु एवं मझौले अखबारों पर थोपे गये मनमाने मापदंड तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जायें । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सन्मति बाबू जैन, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, कासगंज जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, एटा से वरिष्ठ पत्रकार राजू उपाध्याय, दिनेश चंद्र शर्मा, आशू पाराशर, अमित गुप्ता, सोनू माथुर, विशाल माथुर, मारहरा से दीपक कुमार, विनोद कुमार, सुखलाल, अमांपुर से संजीब कुमार दुबे, रमन साहू कासगंज से प्रवीन कुमार, विजेंद्र मौर्या, राहुल शर्मा, राहुल लोधी, अमित कुमार आर्या, यादराम सिंह, युवराज सिंह, कल्पेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाचार पत्र पत्रिका और चैनलों के पत्रकार उपस्थित रहे ।