अनियंत्रित ट्रक ने कार को रौंदा, 8 घायल, 6 सैफई रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने कार को रौंदा, 8 घायल, 6 सैफई रेफर
मैनपुरी (अजय किशोर ) बुधवार शाम करीब 5 बजे मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में इटावा-बेवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सती माता मंदिर के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक महिंद्रा कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बेकाबू ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में कार सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक होने पर उन्हें सैफई रेफर किया गया है। कन्नौज के थाना सौरिख के ग्राम नगला गुडा निवासी 28 वर्षीय अवनीश कुमार अपने बहनोई को इटावा छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे किशनी के बाईपास स्थित सती मंदिर के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हाईवे किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के तीन पोल तोड़ता हुआ कार से टकराया और पलट गया। इस हादसे में कार चालक दिनेश सहित अवनीश, व उनके जीजा और दीदी अन्नू, 4 साल की बच्ची नव्या, भाई संजू, हिमांशु और अन्नू के मामा का लड़का अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर।राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल किशनी सीएचसी पहुंचाया। वहां से 6 घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।