Kasganj news नवागत जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

Jul 30, 2025 - 06:45
 0  3
Kasganj news नवागत जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

नवागत जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया पदभार ग्रहण उसके उपरांत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

 अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये विभाग में जो योजना चल रहीं है उसकी जानकारी पूर्ण होना चाहिए।

समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में समय से आकर जनता की शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

 कासगंज: जनपद कासगंज के नवागत जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया पदभार ग्रहण उसके उपरांत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये विभाग में जो योजना चल रहीं है उसकी जानकारी पूर्ण होना चाहिए। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी जिले में रहकर कार्ये करें। बिना बतायें जिला नही छोडे़। जिलाधिकारी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, हर घर जल योजना, कृषि विभाग, मनरेगा के तहत तालाबों की साफ-सफाई एवं खुदाई, गौशालाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग की समीक्षा, जिला पंचायती राज द्वारा गांव को मॉडल घोषित करना, गन्ना भुगतान, इत्यादि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। प्रकरण के निस्तारण की पूरी जानकारी रखें। और सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायें। जनसुनवाई में प्रकरणों को निस्तारित न करने की शिकायतें प्राप्त न हों। जिन अधिकारियों के पास अन्य विभागों का चार्ज है तो उनके लिये दिन निर्धारित कर लें। अधिकारी बैठकों में अवश्य उपस्थित हों। फाइलें किसी भी स्तर पर दबी नहीं रहना चाहिये। अगर किसी विभाग में बजट की कमी है तो मेरे संज्ञान में लाकर बजट की मांग कर ली जाए इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन,अपर जिलाधिकारी न्यायिक मंजूर अहमद अंशारी, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग, पशुचिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो