पूजा ने थाने में न्याय न मिलने पर खाया ज़हर, पुलिस पर अभद्रता के आरोप

Jul 29, 2025 - 08:29
 0  52
पूजा ने थाने में न्याय न मिलने पर खाया ज़हर, पुलिस पर अभद्रता के आरोप

पूजा ने थाने में न्याय न मिलने पर खाया ज़हर, पुलिस पर अभद्रता के आरोप

हाथरस जिले के नगला सिंघा गांव की युवती पूजा ने खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में पिता और भाई के साथ मारपीट की शिकायत लेकर जब थाने में न्याय की गुहार लगाई, तो दरोगा ने उसे डांटकर बैठा दिया। इससे आहत होकर पूजा ने थाने से निकलकर बाजार से ज़हरीला पदार्थ खरीदा और थाने लौटकर उसका सेवन कर लिया। घटना के बाद थाने में मौजूद दरोगा ने महिला सिपाही को बुलाया और पूजा से उल्टी कराई। फिर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। हालत में सुधार होने पर उसे थाने लाया गया और बाद में घर भेज दिया गया।

पूजा ने बताया कि सोमवार सुबह उसका पड़ोसी सोनू उर्फ रेसर, उसके भाई वीरेश और वीरेंद्र ने उसके पिता रामबाबू और भाई यश सेंगर के साथ खेत पर मारपीट की। जब वह विरोध करने गई तो उसे भी पीटा गया। मौके पर मौजूद चौकीदार और आसपास के लोगों से मदद की गुहार की गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने पहुंची तो दरोगा ने कहा, "तुम्हारा रोज का मामला है, एक तरफ बैठ जाओ।" पूजा ने आरोप लगाया कि जब उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया तो उसकी बहन अस्पताल पहुंची, जहां एसएसआई राजेश सरोज ने उसे धमकाया और चुप रहने को कहा, नहीं तो थप्पड़ और लात मारने की चेतावनी दी। इस मामले में पुलिस ने पूजा के पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हालांकि पुलिस का दावा है कि ज़हर खाने की घटना थाने के बाहर हुई, जबकि युवती अपने बयान में कह रही है कि उसने ज़हर थाने में ही खाया। एसएसआई राजेश सरोज ने कहा कि लड़की दोबारा थाने लौटी तो उन्हें शक हुआ कि वह कुछ खा रही है, इसलिए तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले की जांच सीओ सिकंदराराऊ को सौंपी है और कहा कि मेड़ विवाद में पहले भी दोनों पक्षों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।